Rail Roko Movement: किसानों के 'रेल रोको' आंदोलन के मद्देनजर यूपी में अलर्ट
रेल रोको अभियान (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 18 फरवरी : संयुक्त किसान संघर्ष समिति (United farmers struggle committee) द्वारा गुरुवार दोपहर के 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोकने का आह्वान करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. वहीं रेल मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) को हाई अलर्ट पर रखा है. वरिष्ठ अधिकारी रेलवे स्टेशनों की जांच कर ऐसी जगहों की पहचान कर रहे हैं, जहां से कुछ गड़बड़ी होने की आशंका है. हालांकि, किसान नेताओं को चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने ट्रेनों को रोकने की कोशिश की तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

आगरा में जीआरपी के एसपी मोहम्मद मुश्ताक (SP Mohammad Mushtaq) ने कहा, "ऐसे लोग जिनके पास कन्फर्म टिकट नहीं है, उन्हें रेलवे स्टेशनों के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही गुरुवार को प्रवेश और निकास के लिए केवल गेट ही चालू रहेगा. इसके अलावा सभी जीआरपी स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है. हमने प्रोविंसियल आर्म्ड कॉस्टेबलरी (पीएसी) को भी तैनात किए जाने की मांग की है. इसके अलावा ट्रेन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्थानीय पुलिस भी मदद करेगी." ऐसी भी आशंका है कि प्रदर्शनकारी किसान टिकट लेकर ट्रेनों में चढ़ सकते हैं और फिर स्टेशनों के बाहर ट्रेन रोक सकते हैं. इसे लेकर आरपीएफ के एडिशनल कमांडेंट दिनेश कुमार ने कहा, "प्रदर्शनकारियों को रेलवे पटरियों पर कब्जा करने से रोकने के लिए हमने विशेष इंतजाम किए हैं. यह भी पढ़ें : Farmers Protest: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी को बताया अहंकारी राजा, कहा-किसानों का प्रदर्शन आजाद भारत का सबसे बड़ा जन आंदोलन

सभी रेलवे स्टेशनों पर फोर्स तैनात की गई है. हम ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होने देंगे, जो लोग रुकावट डालने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी." उधर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राजेंद्र मलिक ने कहा है, "निर्धारित कार्यक्रम के तहत हम गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चार घंटे के लिए ट्रेनों को रोकेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि रेलवे की संपत्ति और यात्रियों को कोई नुकसान न हो. हम यात्रियों को पीने का पानी और भोजन के पैकेट देंगे. जहां तक बात कानूनी कार्रवाई की है तो हम उससे नहीं डरते हैं और जेल जाने के लिए तैयार रहते हैं."