
आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के एत्मादपुर में राणा सांगा की जयंती पर हजारों की संख्या में लोग जुटे. रक्त स्वाभिमान रैली में हजारों की तादाद में पहुंचे. लोगों ने इस दौरान जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. कई जगहों पर हाथों में तलवारें लेकर प्रदर्शन किया गया तो वही हाथों में बंदूक लेकर भी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस का भी तगड़ा बंदोबस्त सडकों पर दिखाई दे रहा था, लेकिन पुलिस के सामने इन लोगों ने तलवारें और बंदूके भी लहराई. कुछ लोग बुलडोज़र भी लेकर पहुंचे थे.
लेकिन पुलिस ने बुलडोज़र जब्त कर लिए. इस दौरान जगह जगह पर कई करणी सेना के सदस्य आक्रमक होते हुए भी दिखाई दिए. हाथों में बंदूक लेकर शक्ति प्रदर्शन करने का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Rana Sanga Controversy: आगरा में 12 अप्रैल को करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, पुलिस ने मंगवाए 1000 डंडे और 1200 हेलमेट; अलर्ट मोड में पूरा प्रशासन (Watch Video)
आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन
ताजनगरी में करणी सेना का शौर्य प्रदर्शन
बंदूक लेकर कार पर बैठे क्षत्रियों का वीडियो वायरल
क्षत्रियों की कार्यक्रम स्थल से आगरा की और कूच करने की सूचना
करणी सेना का रामजीलाल के प्रति तीखा आक्रोश
पुलिस के लिए करणी सेना बनी चुनौती
पुलिस अलर्ट करणी सेना से निपटने की पूरी… pic.twitter.com/PewNnMzVhs
— News1India (@News1IndiaTweet) April 12, 2025
कई जिलों से पहुंचे लोग
एत्मादपुर के गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती पर कई जिलों से लोग पहुंचे. पुलिस भी कई दिनों से अलर्ट पर थी. इन लोगों को संभालने के लिए पुलिस के भी पसीने छुट गए. गढ़ी रामी में एक बड़ा सा पंडाल लगाया गया था. जहांपर हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे.
समाजवादी पार्टी के सांसद के घर के बाहर दिखा कड़ा पहरा
पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद से करणी सेना काफी आक्रमक है. पिछले दिनों सांसद के घर पर काफी तोड़फोड़ भी की गई थी. इसलिए इस बार सांसद के आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा लगाई गई थी.