पंजाब में हादसे का शिकार होते-होते बची Assam Express, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा
इंडियन रेलवे (Photo Credits: Twitter/File)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में बुधवार रात को एक बड़ा रेल हादसा टल गया. मानसा (Mansa) के नरेंद्रपुरा गांव में रेल की पटरी को टूटा हुआ पाया गया. इस पटरी से असम एक्सप्रेस (Assam Express) गुजरने वाली थी, लेकिन लोको पायलट (ड्राइवर) की सूझबूझ ने ट्रेन को दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचा लिया. हालांकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था. कोविड-19 से पहले की तुलना में 50 फीसदी ट्रेनों का संचालन शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मानसा की तरफ जा रही असम एक्सप्रेस में जब तेज झटका लगा तो ड्राइवर को अनहोनी जी आशंका हुई, उसने फौरन ट्रेन को ब्रेक लगाकर रोक दिया. उसके बाद जांच में पता चला कि रेल की पटरी टूटी हुई थी. इसके तुरंत बाद नजदीकी स्टेशन मास्टर समेत रेल अधिकारीयों को इसकी सूचना दी गयी.

फ़िलहाल, पटरी किस वजह से टूटी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी मामले की जांच कर रहे है. ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. हरियाणा, पंजाब में अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान बढ़ा

इसी साल सितंबर महीने में सितंबर हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के नजदीक उस समय रेल हादसा टल गया था जब अमृतसर-गुवाहाटी पार्सल ट्रेन के चालक ने पटरी पर चल रहा मरम्मत का काम देख इमरजेंसी ब्रेक लगाया. अधिकारियों के अनुसार अंबाला कैंट स्टेशन से करीब 20 किलामीटर दूर केसरी-बराड़र स्टेशनों के बीच मरम्मत कार्य चल रहा था, लेकिन मरम्मत कार्य कर रहे दल ने कथित तौर पर संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं दी थी.