Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को रायगढ़ मजिस्ट्रेट कोर्ट से मिली जमानत, सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने वाले बयान पर हुए थे गिरफ्तार
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र की रत्नागिरि पुलिस ने मंगलवार को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में गिरफ्तार किया. रत्नागिरि पुलिस ने सबसे पहले राणे से पूछताछ के लिए हिरासत में ली. हिरासत में लेने के बाद दोपहर बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें  मंगलवार की रात को रायगढ़ मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया. उनके लिए राहत की बात रही कि कोर्ट ने उनके वकील की दलील सुनने के बाद राणे को जमानत दे दी.

इससे पहले नारायण राणे की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी उतर आई थी. बीजेपी के नेताओं की तरफ से धमकी दी गई थी कि राणे की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी कल सड़कों पर उतरेगी और सरकार के फैसले का विरोध करेगी. राणे की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी उनके बचाव में उतर आई थी.हालांकि उनके नेताओं का कहना था कि पार्टी उनके बयान के समर्थन में नहीं हैं. लेकिन उनके साथ जरूर खड़ी है. यह भी पढ़े: Narayan Rane Statement Row: उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने वाले बयान से महाराष्ट्र में हंगामा, बीजेपी-शिवसेना के कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने किया बल प्रयोग

नारायण राणे को मिली जमानत:

राणे के गिरफ्तारी का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी विरोध किया. उन्होंने ट्वीट कर उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है. इस तरह की कार्यवाही से ना तो हम डरेंगे, ना दबेंगे. बीजेपी को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है. हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेंगी.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा कि "यह शर्मनाक है कि सीएम उद्धव ठाकरे को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.