Rahul Gandhi's Image On Temple Stairs: महाराष्ट्र में मंदिर की सीढ़ियों पर लगी राहुल गांधी की तस्वीर? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर बयान के बाद सदन से लेकर सोशल मीडिया तक हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान को 'हिंदुओं का अपमान' बताकर आलोचना की. अब राहुल गांधी के बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी की तस्वीर मंदिर की सीढ़ियों पर लगी दिख रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के किसी मंदिर का है, लेकिन लेटेस्टली इसकी पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो में एक मंदिर की सीढ़ियों पर राहुल गांधी की तस्वीर नजर आ रही है. श्रद्धालु इस फोटो पर पैर रखकर मंदिर जा रहे हैं. राहुल गांधी की फोटो के साथ लिखा गया है कि 'राहुल गांधी जो हिंदुओं को हिंसक कहते हैं और कहते हैं कि लोग लड़कियों से छेड़छाड़ करने के लिए मंदिरों में जाते हैं, वे मिटा दिए जाने लायक हैं.'