Rahul Gandhi Parbhani Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के परभणी दौरे पर हैं. राहुल गांधी सोमवार को परभणी में हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करने के बाद मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार वालों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मृतक दलित परिवार था. इसलिए उसकी ह्त्या हुई हैं. ऐसे में हम चाहते हैं इस परिवार को न्याय मिले.
राहुल गांधी के मुलाकात के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर सोमनाथ सूर्यवंशी को राहुल गांधी द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए फोटो पोस्ट कर लिखा, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी जी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की. सोमनाथ सूर्यवंशी जी की परभणी हिंसा के दौरान पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. वहीं आगे लिखा गया कि सोमनाथ जी संविधान के रक्षक थे. उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए. यह भी पढ़े: Parbhani Violence Case: परभणी हिंसा और बीड के सरपंच की हत्या मामले की न्यायिक जांच की जाएगी; CM देवेन्द्र फडणवीस
राहुल गांधी ने मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात:
राहुल गांधी ने परिवार वालों से की मुलाकात:
महाराष्ट्र | लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा किया और मृतकों में से एक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की।
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/aKXNrq6gsx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2024
आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद परभणी में भड़की हिंसा
महाराष्ट्र के परभणी में यह हिंसा 10 दिसंबर को उस समय भड़की. जब शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त पाया गया. विरोध में कुछ लोगों से भड़की हिंसा देखते ही देखते हिंसा पूरे परभणी शहर में फ़ैल गई. इस हिंसा के दौरान सोमनाथ सूर्यवंशी नाम के युवक को पुलिस पकड़कर पुलिस स्टेशन लेकर गई. जहां पर हिरासत में सूर्यवंशी मौत हो गई थी. परिवार वालों का आरोप हैं कि उनके बेटे की मौत नहीं बल्कि पुलिस वालों ने हत्या की हैं. ऐसे में उन्हें अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए.
जानें दौरे से पहले बीजेपी क्या बोली
राहुल गांधी के परभणी दौरे को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने उन्हें आलोचना की है और राहुल के दौरे को "नौटंकी" करार दिया है. बावनकुले ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इस मामले का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि राज्य सरकार इस मामले की पूरी जांच कर रही है.