Farmers' Tractor Rally: दिल्ली में मचे उत्पात पर राहुल गांधी बोले- हिंसा समस्या का हल नहीं, देशहित में वापस हो कृषि-विरोधी कानून
राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

Farmers' Tractor Rally: कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन अब तक दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर ही देखने को मिला था. वहीं 26 जनवरी के मौके पर टैक्टर रैली के दौरान दिल्ली की सड़कों पर हिसां भी देखने को मिली. कुछ जगहों पर किसान और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज भी किया. लेकिन अपने जिद पर अड़े किसान टैक्टर रैली लेकर लाल किले पर पहुंचे. वहां पर उन्होंने अपना झंडा फहराया. इस बीच इस हिंसक झड़प को कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर निंदा की है.

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है. चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!.  हालांकि राहुल गांधी इस काले कानून को लेकर कई बार किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं. उनकी मांग है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले. क्योंकि इस कानून से किसानों का हित नहीं होने वाला है. यह भी पढ़े : Farmers’ Tractor Rally: किसानों की ट्रैक्टर परेड में कई जगहों पर बवाल, राकेश टिकैत बोले-गड़बड़ करने वाले राजीतिक दल के लोग 

राहुल गांधी का ट्वीट:

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन  सरकार से लाला किले पर टैक्टर रैली निकलाने के लिए इजाजत मांगी थी. मामला कोर्ट में  जाने के बाद कोर्ट ने टैक्टर रैली निकालने को लेकर यह कहते हुए फैसला दिल्ली पुलिस पर छोड़ दिया था कि उसे फैसला करना है कि दिल्ली में किसे प्रवेश देना है या नहीं. जिसके बाद कई दौर की किसान और दिल्ली पुलिस के बीच बातचीत हुई. जिसके बाद  दिल्ली पुलिस ने बिना हिंसा के टैक्टर रैली निकालने को लेकर इजाजत दी.