भारत-चीन हिंसक झड़प: राहुल गांधी ने शहीद जवानों के प्रति व्यक्त की संवेदना, कहा- मुश्किल समय में हम साथ खड़े हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वह इस मुश्किल समय में सेना के साथ खड़े हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया,'' कोई भी शब्द उस भावना को व्यक्त नहीं कर सकता जो मैं उन सेना के अधिकारी और जवानों के लिए महसूस कर रहा हूं जिन्होंने देश के लिए जान दे दी. उनके सभी प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है. हम इस मुश्किल समय में आपके साथ खड़े हैं."

बता दें कि भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच गालवान घाटी (Galwan Valley) में डी-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात दोनों ही पक्षों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें भारतीय सेना के अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. यह भी पढ़ें- भारतीय-चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प पर कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- हमारी कमजोरी का हर संकेत चीन की प्रतिक्रिया को और अधिक आक्रामक बनाता है. 

यहां देखें राहुल गांधी का ट्वीट-

इस हिंसक झड़प में कर्नल संतोष बाबू शहीद हुए. कर्नल संतोष पिछले 18 महीने से लद्दाख में भारतीय सीमा की सुरक्षा में तैनात थे. वे 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे. उनके साथ झारखंड के कुंदन ओझा और हवलदार पलानी भी शहीद हुए.

सोमवार रात गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही रक्षा मंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं. भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने घर पर एक अहम बैठक की इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, विदेश मंत्री एस जयशंकर और थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे शामिल हुए थे. इससे पहले आज दिन में रक्षा मंत्री ने तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक की थी. इसमें भी सीडीएस शामिल हुए थे.