D-Mart के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी बने भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स, कई दिग्गजों को पछाड़ा

D-Mart रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी (Radhakishan Damani ) भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. दमानी का नेटवर्थ करीब 17.5 अरब डॉलर (करीब 1,25,000 करोड़ रुपये) हो गया है. देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी हैं. इनका नेटवर्थ 57.4 अरब डॉलर है. दमानी शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक भी हैं. उन्होंने इन दिनों शि‍व नाडर, गौतम अडानी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन दिन में उनकी संपत्ति 1 हजार करोड़ रुपए बढ़ चुकी है. उनके बाद अमीर भारतीयों की बात करें तो एचसीएल के श‍िव नाडर (16.4 अरब डॉलर),  उदय कोटक (15 अरब डॉलर) और गौतम अडानी (13.9 अरब डॉलर) का स्थान है.

फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनियरीज इंडेक्स के मुताबिक पिछले हफ्ते एवेन्यू सुपरमार्केट के शेयर पिछले हफ्ते 5 फीसदी चढ़ गई. इसकी वजह से दमानी का नेटवर्थ बढ़ गया. शुक्रवार को दमानी की संपत्ति 1.27 लाख करोड़ रूपये पहुंच गई. शनिवार को दमानी का नेटवर्थ 17.8 डॉलर तक पहुंच गया था. इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्केट के मुनाफे में 53.3 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है. कंपनी को इस दौरान 394 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ.

राधाकृष्ण दमानी सफेद शर्ट और सफेद पैंट में दिखते हैं. इसलिए उन्हें मिस्टर व्हाइट ऐंड व्हाइट भी कहा जाता है. वह शेयर बाजार के एक प्रख्यात जानकार और निवेशक हैं. उनके पिता भी स्टॉकब्रोकर थे, इसलिए उन्हें बचपन से ही शेयर बाजार की बारीकियां पता थी. दशकों तक शेयर बाजार में निवेश करते रहने के बाद एवेन्यू सुपरमार्केट लेकर आए.

शेयर बाजार में दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट की लिस्टिंग 21 मार्च 2017 को हुई थी.  लिस्टिंग के समय उनकी दौलत 16.4 हजार करोड़ रुपए थी. पिछले एक साल में एवेन्यू सुपरमार्केट के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है और कंपनी की बाजार पूंजी में 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़त हुई है. उन्होंने अपने ज्ञान और कारोबारी चतुराई से अपने डी -मार्ट को भारत का एक सफल सुपरमार्केट  चेन बना दिया है.

उन्होंने 2002 में मुंबई के एक उपनगरीय इलाके से खुदरा कारोबार की शुरुआत की थी. वर्तमान समय में वह कई अलग-अलग सेक्टरों की कंपनियों में बड़े शेयर धारक हैं. इनमें इंडिया सीमेंट, वीएसटी इंडस्ट्रीज, ब्लूडार्ट, सिनेप्लेक्स कंपनियां और कुछ तंबाकू कंपनियां शामिल हैं.