पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा हैं. पुणे की हालत सबसे ज्यादा गंभीर हैं. ऐसे में दूसरे राज्य के सरकार ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों आरटी-पीसीआर (RT_PCR) रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया हैं. जिसके बाद कुछ लोगों ने फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट तैयार करके देने लगे हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र में सरकार के प्रतिबंधों के बाद भी COVID-19 की बढ़ी रफ्तार, अस्पतालों में बेड्स के साथ ऑक्सीजन पड़ने लगे हैं कम
बता दें कि शनिवार रात को पुणे के डेक्कन जिमखाना थाने के अधिकारियों ने कोरोनोवायरस के लिए नकली आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने कई लोगों को फर्जी रिपोर्ट मुहैया कराई है. महाराष्ट्र में इस प्रकार का कई रैकेट चल रहा हैं.
Two people were arrested for issuing fake RT-PCR reports, last night. In view of the delay in reports due to rising COVID caseload, the accused issued forged reports to many people. Further links are being investigated: Deccan Gymkhana Police Station, Pune (17.06)#Maharashtra pic.twitter.com/zm1gbNipHb
— ANI (@ANI) April 18, 2021
जेएम रोड पर जीनपाथ डायग्नॉस्टिक्स के एक व्यवस्थापक प्रबंधक ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुणे पुलिस ने छापा मारा और नांदेड़ जिले के मूल निवासी सागर अशोक हांडे (25) और दयानंद भीमराव खराटे (21) के खिलाफ केस दर्ज किए. पुलिस के मुताबिक, उन्हें फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बारे में जानकारी मिली थी जो कि जीनपाथ डायग्नोस्टिक्स के नाम से जारी किया जा रहा था. जांच के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कई लोगों को नकली रिपोर्ट तैयार करके दिया हैं.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक धारा 144 लगाया गया हैं. पिछले 24 घंटे में 61,695 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं एक दिन में 349 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 20 हजार से ज्यादा है.