पंजाब: ट्रेन के आगे युवकों ने नहर में लगा दी छलांग, आप कभी भूलकर भी ना करें कोशिश- VIDEO

जरा सी लापरवाही दे रही जीवनभर का गम... अक्सर बड़े बुजुर्ग समझाते हैं लेकिन आज कल के बच्चे खुद को ज्यादा समझदार मानने लगे हैं. शायद यही कारण है कि एक लापरवाही सीधे मौत के दरवाजे तक पहुंचा देती है. जरा आप भी देखें कैसे कुछ बच्चे तेज रफ्तार से आ रही रेलवे के आगे मौत का खेल खेल रहे हैं.

स्टंट करते युवक ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जरा सी लापरवाही दे रही जीवनभर का गम... अक्सर बड़े बुजुर्ग समझाते हैं लेकिन आज कल के बच्चे खुद को ज्यादा समझदार मानने लगे हैं. शायद यही कारण है कि एक लापरवाही सीधे मौत के दरवाजे तक पहुंचा देती है. जरा आप भी देखें कैसे कुछ बच्चे तेज रफ्तार से आ रही रेलवे के आगे मौत का खेल खेल रहे हैं. मामला पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) का है. जहां पर एक नहर में तकरीबन 8 से 9 बच्चे उस वक्त स्टंट कर रहे हैं जब ट्रेन उनके करीब से होकर गुजरती है. ट्रेन नजदीक आने के बाद युवकों नहर में छलांग लगाते हैं.

पुलिस का कहना है कि जब उनकी नजर पड़ी तो उन्हें समझाने गए तो स्टंट करने लड़के वहां से भाग निकले. बता दें कि जून महीने में बूढ़ी गंडक नदी के लकड़ीढाई घाट पर मालीघाट मोहल्ले के 5 किशोर नहाने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने नदी में छलांग लगा दी और इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश: खरगोन जिले में बाइक सहित बहा युवक, फिर जो हुआ देखें वीडियो

नोट:- हम वीडियो शेयर कर तो रहे हैं, लेकिन मंशा मात्र यही है कि आप भी देखें यह ऐसा करना घातक साबित हो सकता है. आप से अपील है कि आप भी इस तरह के स्टंट कभी ना करें क्योंकि स्टंट करना कभीकभार मौत की वजह बन जाती है और पीछे जीवन पर मां-बाप रोते बिलखते हैं.

Share Now

\