मुंबई भारी बारिश के कारण मुंबई बेहाल है. बारिश अब रूद्र रूप लेता जा रही है. कई लोगों की जान तक चली गई है. वहीं खतरा अभी भी टला नहीं है और मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है. वैसे बारिश अब सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं कई अन्य राज्यों में भी होने लगी है. बारिश के दौरान कैसे लोग हादसों का शिकार होते हैं और उनकी लापरवाही कैसे घातक बन जाती है. उसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखने के बाद बड़ी आसानी से लगा सकते हैं.
मामला मध्यप्रदेश के खरगोन का है. जहां पर एक शख्स उस वक्त पानी के बहाव में बाइक समेत बह गया जब वो पुलिया पार करने की कोशिश कर रहा था. दरअसल बाइक सवार पुलिया पर अपने बाइक के साथ आया और उसे पार करने की कोशिश करने लगा. उसी दरम्यान पानी का बहाव इतना तेज था कि शख्स अपने बाइक के साथ बह गया. गनीमत यह रही कि इस शख्स बच गया.
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी: रत्नागिरी में डैम टूटा, 6 लोगों के शव बरामद, 17 लापता- रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
#WATCH Madhya Pradesh: A biker was swept away while crossing a flooded road in Khargone. He was later rescued by locals. (02.07.19) pic.twitter.com/uXYK0HlhuL
— ANI (@ANI) July 3, 2019
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में एलोर-शिरगांव गांव के निकट मंगलवार देर रात एक छोटा बांध टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग लापता हो गए. महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्से में पिछले पांच दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, और मंगलवार को प्रदेश भर में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई.