महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार हो रही बारिश से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी दरम्यान कई हादसों की ऐसी खबरें भी आ रही हैं जो लोगों को झकझोर कर रख दे रही हैं. मंगलवार को पुणे के अलावा मुंबई के मलाड और कल्याण में दीवारें गिरने से कई लोग मौत की आगोश में समा गए, वहीं अब खबर आ रही है कि रत्नागिरी ( Ratnagiri) में तवरे डैम ( Tiware dam) टूट गया है. जिसके कारण डैम के पास बने 7 गांव में पानी भर गया है. वहीं रेस्क्यू टीम ने ही दो पुरुषों के शव बरामद किए हैं.
डैम टूटने की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ टीम के साथ स्थानीय और कई एनजीओ बचाव और राहत कार्य में लग गए हैं, वहीं खबर आ रही है कि इस हादसे के बाद से तकरीबन 22-23 लोग लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. लगातार बारिश की वजह से तवरे डैम का जलस्तर बढ़ गया था. पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 लोग घायल हो गए हैं. इनमें मुंबई, ठाणे और पुणे में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या भी शामिल है.
#UPDATE 6 bodies have been recovered so far after Tiware dam in Ratnagiri was breached. Rescue operations continue. #Maharashtra https://t.co/qS1f9dWuTO
— ANI (@ANI) July 3, 2019
Maharashtra: Bodies of 2 persons have been recovered by civil administration after Tiware dam in Ratnagiri was breached. About 22-24 people are missing. 12 houses near the dam have been washed away. Civil administration, police and volunteers are present at the spot.
— ANI (@ANI) July 3, 2019
यह भी पढ़ें:- मुंबई के बाद दिल्ली में अगले 72 घंटों में मॉनसून दे सकता है दस्तक, मौसम विभाग ने जाहिर की आशंका
बता दें कि यह बांध साल 2000 में बना था और क्षेत्र के लोगों का दावा है कि उन्होंने दो साल पहले जिला प्रशासन को इसमें पानी रिसने की सूचना दी थी लेकिन इसकी कोई मरम्मत नहीं हुई. प्रदेश सरकार ने एहतियातन मुंबई में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा को बताया कि मुंबई में साल 1974 के बाद 24 घंटों में हुई सर्वाधिक बारिश में लगभग 75 लोग घायल हुए हैं.