
पटियाला: पंजाब के पटियाला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 17 वर्षीय किशोर की उसके दोस्त ने iPhone 11 के लिए हत्या कर दी. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और यह सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है कि क्या एक फोन की कीमत किसी की जिंदगी से ज्यादा हो सकती है?
मृतक नवजोत सिंह ने 24 मार्च को अपना 17वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया था. अगले दिन, उसने अपने माता-पिता को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार यात्रा के लिए जा रहा है. हालांकि, बाद में उसने घर फोन करके बताया कि वह हरिद्वार नहीं जा रहा है और वापस लौट रहा है.
इसी रात पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास एक शव मिलने की सूचना मिली. जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि शव दो हिस्सों में बंटा हुआ था, जो किसी ट्रेन से कटने के कारण हुआ लग रहा था. छाती पर गहरे घाव थे, जिससे यह साफ हो गया कि यह एक हादसा नहीं बल्कि हत्या का मामला है.
Punjab: पंजाब में हवाला लेन-देन, हथियार तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार.
पुलिस ने पोस्टर लगाकर की पहचान
शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा था, इसलिए पुलिस ने गांव में पोस्टर लगाकर लोगों से मदद मांगी. 30 मार्च को हरजिंदर सिंह नामक एक व्यक्ति अपने लापता बेटे को ढूंढते हुए पुलिस के पास पहुंचा और शव की पहचान नवजोत सिंह के रूप में हुई.
iPhone 11 बना हत्या की वजह
पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि नवजोत की हत्या उसके ही दोस्त अमनजोत ने iPhone 11 के लिए की थी. जब पुलिस ने अमनजोत को हिरासत में लिया, तो नवजोत का फोन उसके पास से बरामद हुआ. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया.
हत्या में एक और लड़का शामिल?
इस हत्याकांड में एक और किशोर के शामिल होने की बात सामने आई. उसने नवजोत के परिवार को इस घटना की जानकारी दी और बताया कि अमनजोत ने उसे 1,000 रुपये दिए थे, ताकि वह हत्या में उसकी मदद कर सके. आरोप है कि अमनजोत ने उसे धमकी देकर शव को रेलवे ट्रैक पर रखने के लिए मजबूर किया था, ताकि यह आत्महत्या या दुर्घटना लगे.