अमृतसर:- चोरों के मन में खौफ और आम जनता को सुकून इस बात से मिलता है कि उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है. जो अपराधी को अपराध करने से रोकेगी और उसके साथ उन्हें कड़ी सजा दिलाएगी. शहर में शांति की जिम्मेदारी पुलिस के कंधो पर होती है. लेकिन अगर पुलिसवाला ही चोर निकल जाए तो क्या होगा. एक ऐसा ही बेहद हैरान और खाकी को शर्मसार कर देने वाला मामला पंजाब से सामने आया है. जहां पर पुलिस ने एक कॉन्स्टेबल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आज तक की खबर के मुताबिक, मोगा के कस्बा बाघापुराना में पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए एक कॉन्स्टेबल और उसके साथी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी कॉन्स्टेबल नशे का आदि है और अधिकारीयों जानकारी देते हुए कहा है कि अपने काम से कई दफा गैरहाजिर भी रहता है. आरोपी कॉन्स्टेबल का नाम गुरबिंदर सिंह जो फिलहाल फरीदकोट में तैनात है. दबिश के बाद पंजाब पुलिस को आरोपी के पास से तकरीबन 8 बाइक बरामद हुई हैं. इससे पहले भी कॉन्स्टेबल गुरबिंदर सिंह पर मामला दर्ज हो चुका है. लेकिन अब पुलिस उसे डिसमिस करने का मन बना रही है. Rajasthan: झालावाड़ में 3 दर्जन से अधिक महिलाओं और बच्चों का अपहरण, मौके पर पहुंच कर ऐसे बचाया पुलिस ने.
फिलहाल आरोपी कॉन्स्टेबल गुरबिंदर सिंह और उसके साथ इके खिलाफ मामला धारा 379 के तहत दर्ज कर लिया गया है. वहीं, इस मामलें की जांच भी पुलिस ने अब शुरू कर दी है. गौरतलब हो कि इससे पहले पिछले साल बठिंडा में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पंजाब पुलिस के पूर्व कांस्टेबल को तस्करी के आरोप में डेढ़ किलो अफीम के साथ पकड़ा था. आरोपी पुलिस की नौकरी से छोड़कर तस्करी में जुटा था.