![Corona pandemic: कोरोना संकट की वजह से पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिक अटारी-वाघा बोर्डर से लौटे भारत, परिवार से मिलकर जाहिर की खुशी Corona pandemic: कोरोना संकट की वजह से पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिक अटारी-वाघा बोर्डर से लौटे भारत, परिवार से मिलकर जाहिर की खुशी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/Indians-Retuen-from-Pakistan-380x214.jpg)
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते भारत के बड़े पैमाने पर नागरिक अलग-अलग देशों में फंस गए थे. जिन्हें भारत सरकार वंदे मातरम अभियान के तहत वतन ले कर आई. कुछ इसी तरफ से पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कुछ लोग फंस गए थे. जिनमें बीच के दिनों में कुछ लोगों को भारत और पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) के बीच कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत लौटे थे. वहीं सोमवार को कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान में फंसे करीब 133 लोग भारत लौटे.
ये भारतीय अटारी-वाघा सीमा (Attari-Wagah Border) से होते हुए भारत वापसी की हैं. भारत पहुंचने पर लोगों ने ख़ुशी जाहिर की हैं. कोरोना महामारी के चलते पाकिस्तान में फंसी एक महिला आलिया ने कहा कि वे दस महीनों बाद अपने परिवार वालों से मिलकर काफी खुशी हैं. यह भी पढ़े: Corona pandemic: कोरोना संकट की वजह से पाकिस्तान में फंसे 363 NORI वीजा धारक समेत 37 भारतीयों की भारत वापसी
Punjab: People who were stranded in Pakistan due to the COVID-19 situation return to India via Attari-Wagah border.
One of the returnees, Alia says, "I am very glad as I am meeting my family after 10 months." pic.twitter.com/UWopUrV6ps
— ANI (@ANI) October 19, 2020
वहीं इसके पहले सितंबर महीने में कोरोना संकट की वजह से पाकिस्तान में फंसे 363 NORI वीजा धारक समेत 37 भारतीयों की भारत वापसी की थी. ये भी कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तान गए थे. जहां पर लॉकडाउन लगने की वजह से वहां पर फंस गए थे. पाकिस्तान में फंसे ये भीअटारी-वाघा सीमा से भारत वापसी हुई थी.