Coronavirus In Punjab: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 2,293 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है. कोविड-19 (COVID-19) के नए मामलों के सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की तादात बढ़कर 37,336 हो गई है, जिसमें 26,167 एक्टिव केस हैं, 9951 लोग इस महामारी (Pandemic) से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. देश में कोरोना से अब तक 1218 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बावजूद इसके लोग लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
लॉकडाउन के दिशानिर्देशों के उल्लंघन का ऐसा ही नजारा देखने को मिला पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में, जहां कोरोना वायरस प्रकोप के चलते देश में लागू लॉकडाउन की लोग धज्जियां उड़ाते नजर आए. लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उन्हें फूलों की माला पहनाई और उनसे घरों में रहने की अपील की. बता दें कि लुधियाना में अब तक कोरोना वायरस के 76 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
माला पहनाकर लोगों से घरों में रहने की अपील
Punjab: Ludhiana police garlands people violating #COVID19 lockdown guidelines; police appeals to them to stay indoors. Till now, there are 76 COVID19 positive cases in Ludhiana district. pic.twitter.com/MRBBXyYlP0
— ANI (@ANI) May 2, 2020
बात करें पंजाब की तो यहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 480 सकारात्मक मामले सामने आए हैं, जबकि 90 लोग इलाज के जरिए इस घातक संक्रमण से निजात पा चुके हैं और अब तक राज्य में 19 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 2,293 नए केस, संक्रमितों की संख्या 37 हजार के पार, अब तक 1218 की मौत
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 24 मार्च को पहली बार 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को खत्म होनी थी. हालांकि पहले चरण के खत्म होने से पहले ही पीएम मोदी ने लॉकडाउन की अवधि को 19 दिन बढ़ाकर 3 मई कर दी थी और अब लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा करते हुए केंद्र सरकार ने इसकी अवधि को दो हफ्ते और बढ़ा दिया है.