देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 2,293 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए और 71 लोगों की मौत हुई. देशभर में अब तक कोरोना से 37,336 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 26,167 एक्टिव केस हैं, 9951 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. COVID-19 से अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना संकट को देखते हुए देश में लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. देश में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए लॉकडाउन को फिर से बढ़ाकर 4 मई से 17 मई तक कर दिया गया है. केंद्र सरकार शुक्रवार को तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने बताया है कि चार मई से अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. यह भी पढ़ें- Lockdown Extended: देश में 2 सप्ताह के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, MHA ने जारी किये नए गाइडलाइन.
1 दिन में सबसे अधिक 2,293 नए केस-
2293 new cases, 71 deaths in the last 24 hours; this is the highest number of cases reported in one day: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/kd8KWQJgY2
— ANI (@ANI) May 2, 2020
गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर देश में हालात की समीक्षा के बाद यह अहम फैसला किया गया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की गई है. नई गाइडलाइंस में जोन के आधार पर रियायतें दी गई हैं.
महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र हैं. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1008 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11506 हो गई है. दिल्ली में, पिछले 24 घंटों में 223 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,738 तक पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन 3.0
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 24 मार्च को पहली बार 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल को खत्म होना था लेकिन इस अवधि को बढ़कर 3 मई तक कर दिया गया. COVID-19 का खतरा नहीं टलने के कारण केंद्र सरकार ने अब तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा की है.