जम्मू कश्मीर: सांबा जिले के घगवाल इलाके में अवैध लिंग निर्धारण परीक्षण कराने के लिए पुलिस ने बुधवार को पंजाब बेस्ड एक रैकेट का भंडाफोड़ किया. सांबा पुलिस स्टेशन के एसएसपी शक्ति पाठक ने बताया कि, 'यह रैकेट घगवाल के नानाथ के किराए के मकान में चल रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 'अवैध लिंग निर्धारण परीक्षण की जानकारी उन्हें अपने विश्वसनीय सूत्रों से मिली थी. जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर छापेमारी की. इस छापेमारी का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर सदोत्रा ने किया और गुरदासपुर के रणजीत सिंह द्वारा लिए गए किराए के घर में छापा मारा और उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जिला गुरदासपुर के चीमा गुड़ी तहसील बटाला के दो निवासियों राजिंदर कौर और परमजीत कौर को भी गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि,' अल्ट्रासाउंड मशीन और अन्य संबंधित उपकरणों का अवैध तरीके से बच्चे के लिंग परिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि, 'मौके से बरामद अल्ट्रासाउंड मशीन और आरोपी व्यक्ति की कार से तीन धारदार हथियार भी बरामद कर जब्त कर लिए गए हैं.
पुलिस ने इस मामले में संलिप्त आठ लोगों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
देखें ट्वीट:
J&K: Samba Police busted a racket for conducting illegal sex determination tests in a rented house in Ghagal area & arrested 8 persons, yesterday. Shakti Pathak, SSP,"Case registered under relevant sections. Further probe underway." pic.twitter.com/3LNQxwiarh
— ANI (@ANI) September 5, 2019
यह भी पढ़ें: हड्डी रोग के क्लीनिक की आड़ में चल रहे लिंग परीक्षण के धंधे का भंडाफोड़, हिरासत में लिए गए 6 लोग
बता दें कि सरकार के कड़े कानून के बाद भी आए दिन लिंग परिक्षण के मामले सामने आते रहते हैं. प्राइवेट दवाखानों और नर्सिंगहोम जैसे कई जगहों पर से ऐसे मामले पहले भी उजागर हो चुके हैं. लिंग परिक्षण करनेवाले अस्पताल और करवाने वाले व्यक्ति पर जेल का प्रावधान है. इसके बाद भी आए दिन ऐसे मामले सुनने को मिलते रहते हैं.