मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर मवाना थाने के पास हड्डी रोग क्लीनिक की आड़ में भ्रूण लिंग परीक्षण के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. शनिवार दोपहर सोनीपत से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी पकंज कुमार सिंह (Pankaj Kumar Singh) ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शनिवार दोपहर सोनीपत की डिप्टी सीएमओ, डॉ. ए गीता (Dr.A. Geeta) व मेरठ के एसीएमओ प्रवीण गौतम (Praveen Gautam) की संयुक्त टीम ने छापा मारा.
यह भी पढ़ें: जादू- टोना करने वाले बेटे ने मां को मारकर पिया उसका खून, काटकर चूल्हे में जलाया मृत शरीर
सोनीपत की डिप्टी सीएमओ, डॉ. ए गीता ने बताया कि कई दिनों से क्लीनिक की रेकी की जा रही थी. मिथ्या ग्राहक के रूप में एक महिला को लिंग परीक्षण के लिए वहां भेजा गया. वहां मिले चिकित्सक अरविंद पटोलिया (Arvind Patolia) ने 10 हजार रुपयों की मांग की. टीम ने आरोपितों को रंगेहाथ पकड़ लिया. मौके से काफी सामान बरामद किया गया है.