बच्चा चोरी की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. अगर इस वीडियो को आप देखें तो सतर्क हो जाएंगे कि कैसे कोई शख्स बेखौफ होकर बच्चा चुराने पहुंच जाता है. पंजाब ( Punjab) के लुधियाना ( Ludhiana) में एक शख्स परिवार के साथ सो रहे चार साल के बच्चे को चुराने की कोशिश कर रहा था. ये पूरा मामला सीसीटीवी फूटेज में रिकॉर्ड हो गया. मामला मंगलवार रात ऋषि नगर (Rishi Nagar ) इलाके के घर के बाहर का है, जब बच्चा अपने परिवार के साथ सो रहा था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है. वीडियो में आप साफ-साफ़ देख सकते हैं कि, एक तीन पहिया सायकिल पर सवार होकर आता है और फिर धीरे- धीरे बच्चे की खाट की और आता है.
किसी को पता न चले इसलिए बड़ी सावधानी से बच्चे को उठा लेता है, लेकिन इतने में ही बच्चे की मां जाग जाती है और शख्स से बच्चा छीन लेती है. महिला शोर मचाकर आसपास के लोगों को जगाने कि कोशिश करती है. जब तक लोगों की नींद खुले और वे उस शख्स को पकड़े तो तक बच्चा चोर फरार हो जाता है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे आगे की पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:- 10 महीनें पुराना है बैग के अंदर मिले नन्हे मासूम का वीडियो, IPS अधिकारी के शेयर करने के बाद फिर हुआ वायरल
#WATCH Punjab: A man attempts to steal a 4-year-old child while she was sleeping with her family members outside her residence in Ludhiana’s Rishi Nagar area. However, the attempt was foiled as family members woke up and rescued the child. The accused has been arrested. (17.09) pic.twitter.com/DB6ZfXnSt7
— ANI (@ANI) September 18, 2019
बता दें कि कई राज्यों में बच्चा चोरी की अफवाहों पर उन्मादी भीड़ की पिटाई से बेकसूरों की पिटाई का मामला सामने आया था. इनमे कुछ लोगों की जान भी चली गई. इस फवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सएप और फेसबुक पर फेक मैसेज का सहारा ले रहे हैं. पुलिस के सामने ऐसे फेक मैसेज भी आए हैं, जिनमें गिरफ्त से छुड़ाए गए बाल मजदूरों को चोरी किए गए बच्चे बताया गया है. इतना ही नहीं कई वीभत्स तस्वीरों को भी बच्चा चोरों से जोड़कर वायरल किया गया है. फिलहाल हम आपसे निवेदन करेंगे की ऐसी किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, शक होने पर पुलिस की मदद लें.