चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. हाल ही में महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) स्थित प्रसिद्ध सिख धर्मस्थल श्री हजूर साहिब (Hazur Sahib) से लौटे कम से कम 76 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. इस वजह से राज्य सरकार और अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने तख्त श्री हजूर साहिब से लौटने वालों को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है.
पंजाब के चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के हजूर साहिब से अमृतसर लौटे लगभग 300 श्रद्धालु का कोविड-19 टेस्ट किया गया, जिनमें से 76 में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है. उन्होंने कहा कि हमने कल्पना नहीं की थी कि इतनी बड़ी संख्या में लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिलेंगे. लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे चिंता न करें और घर पर रहें. बिहार, पंजाब, तेलंगाना, केरल ने प्रवासी कर्मियों के आवागमन के लिए विशेष ट्रेनों की मांग की
Among the devotees who have returned from Hazur Sahib in Maharashtra to Amritsar, around 300 have been tested out of which 76 are COVID-19 positive, said Punjab Medical Education and Research Minister.
Read @ANI Story | https://t.co/duUEKyPPoA pic.twitter.com/4h3kPvta1B
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2020
उन्होंने कहा, "इससे पहले हमारे पास अमृतसर में केवल पांच कोरोना मरीज थे और उनमें से एक स्वास्थ्य हो गया है. उम्मीद है कि जो श्रद्धालु कोविड-19 पॉजिटिव मिले है, उम्मीद है वह भी इसी तरह ठीक होंगे." पंजाब में कोविड-19 के 100 से अधिक नये मामले सामने आये, कुल संख्या बढ़ कर 480 पर पहुंची
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने उन सभी लोगों को एक अल्टीमेटम जारी किया है, जो तख्त श्री हजूर साहिब में फंसे रहने के बाद खुद से अपने राज्य वापस आ गए हैं और उन्हें निकटतम पुलिस स्टेशन में अपने ठिकाने की रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है या ऐसा नहीं करने पर आपराधिक मुकदमे का सामना करने की चेतावनी दी है.
राज्य सरकार की ओर से राज्य में लौटने वाले तीर्थयात्रियों के लिए, बसों की व्यवस्था की गई है, डॉक्टर उनकी जांच करेंगे और उन्हें 14 दिनों के लिए घर में क्वारंटीन में रहने की सलाह देंगे. पंजाब में फिलहाल कोरोना के 357 मामलों की पुष्टी हुई है. इसमें से 90 लोग जानलेवा वायरस से ठीक हुए है. जबकि 19 संक्रमितों की मौत हुई है.