पुणे: जहां अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, वहीं तीसरी लहर का खतरा अभी भी बना हुआ है. राज्य में टीकाकरण तेज कर दिया गया है. वहीं खबरें आ रही हैं कि पुणे के एक गांव में जीका वायरस का एक मामला पाया गया है.आरोग्य विभाग के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है. इसलिए आरोग्य विभाग ने जीका वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को संभोग के दौरान कंडोम इस्तेमाल करने के लिए कहा है. जीका वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद गाँव के सरपंच ने मुफ्त में कंडोम बांटने की अनूठी पहल की. जीका का पहला मरीज पुणे के एक गांव में मिला, जिसके बाद से कोहराम मच गया है. पुणे के बेलसर गांव में जीका वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर स्तर पर उपाय किए जा रहे हैं. इस महामारी से बचने के लिए ग्राम पंचायत की ओर से गांव में नि:शुल्क कंडोम का वितरण किया गया. यह भी पढ़ें: Zika Virus: महाराष्ट्र में जीका वायरस ने दी दस्तक, पुणे में 50 साल की महिला हुई संक्रमित
अब कई लोग सोच रहे होंगे कि जीका और मुफ्त कंडोम वितरण के बीच क्या संबंध है. इस गांव में सरपंच और स्वास्थ्य संगठन ने महिलाओं को अगले 4 महीने तक गर्भवती होने से रोकने के लिए मुफ्त कंडोम का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. पुणे में जीका संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
बता दें कि जीका वायरस एडीज एजिप्टी मच्छर से फैलता है. गर्भवती महिलाओं को जीका होने का खतरा अधिक होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि जीका बच्चे के मस्तिष्क के विकास को रोक सकता है. यहां तक कि समय से पहले प्रसव भी करा सकता है, इसलिए सावधानी रखना बेहद जरूरी है. पुणे के पुरंदर तहसील के बेलसर गांव में जीका का पहला मामला सामने आने के बाद अधिकारी सक्रिय हो गए हैं. इस गांव में अधिकारियों ने बचाव के अन्य निर्देशों के साथ ही अगले तीन माह तक कोई भी महिला गर्भवती न हो, इसके लिए भी लोगों को जागरूक करने को कहा है.