महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार रात में पुणे में भारी बारिश के बाद करीब 10, 500 से ज्यादा लोगों को पानी भरी जगहों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि वह पुणे में हुई बारिश के बाद लोगों की मौत की खबर सुनकर दुखी हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें शहर और बारामती तहसील में तैनात की गई है और प्रभावित क्षेत्र में सभी जरूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है. जलजमाव को देखते हुए पुणे की कई तहसील में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गये हैं.
#WATCH: Officials of Pune Municipal Corporation yesterday rescued a toddler from waterlogged area in Mitra Mandal Chowk, Pune. #Maharashtra pic.twitter.com/pyWNi1nByf
— ANI (@ANI) September 26, 2019
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश से हाहाकार, अब तक 11 लोगों की मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF तैनात
पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने कहा कि खेड़-शिवपुर गांव में दरगाह पर सो रहे पांच लोग भारी बारिश में बह गए. वहीं पुरंदर में दो लोगों के लापता होने की खबर है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रशांत रानपिसे ने बताया कि नौ साल के एक लड़के समेत पांच लोगों की बुधवार रात अर्नेश्वर क्षेत्र में दीवार गिरने से मौत हो गई. दरअसल भारी बारिश के बाद क्षेत्र में पानी भर गया था.
#UPDATE Pune District Administration: Death toll rises to 6 in an incident of wall collapse near Tangewala Aranyeshwar Colony, Sahakar Nagar. Almost 150 houses are damaged . This happened due to sudden flow of water from upstream with full force. #Maharashtra https://t.co/Dx9ocDmJpt
— ANI (@ANI) September 26, 2019
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में साहकर नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला. इस क्षेत्र में पानी भरा हुआ है. वहीं एक व्यक्ति का शव एक कार से मिला, जो सिंहगढ़ मार्ग पर पानी में बह गई थी.
अधीक्षक ने बताया, ‘‘ बारामती क्षेत्र में 10,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया गया है क्योंकि नजारे बांध से पानी छोड़ा गया है. ये बांध जेजुरी के निकट कारहा नदी पर बने हुए हैं.’’
बुधवार रात में पुणे में भारी बारिश के बाद करीब 500 से ज्यादा लोगों को पानी भरी जगहों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
अग्निशमन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बारिश बृहस्पतिवार को रूक गई लेकिन निचले इलाके के कई आवासीय सोसाइटी और घर पानी में डूबे हैं. दीवार गिरने और पेड़ उखड़ने के कई मामले सामने आए हैँ. इसी बीच मुख्यमंत्री फडणवीस ने बाढ़ संबंधित घटनाओं में लोगों की मौत हो जाने पर चिंता व्यक्त की है.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मेरी गहरी संवेदनाएं परिवारों के प्रति है. हम जरूरी सभी संभव सुविधाएं लोगों को मुहैया करा रहे हैं. राज्य आपद प्रबंधन के अधिकारी और नियंत्रण कक्ष सभी पुणे के कलेक्टर और पुणे नगर निगम के संपर्क में हैं.’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एनडीआरएफ की दो टीमों को पुणे और बारामती में तैनात किया गया है. एक एनडीआरएफ टीम बारामती पहुंच रही है. राज्य सरकार भी बांध से पानी छोड़े जाने पर करीबी नजर रखे हुए है.’’