IAS officer Pooja Khedkar Case: पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ( Amitesh Kumar ) ने पुणे में आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (IAS officer Pooja Khedkar) के घर के बाहर कारण बताओ नोटिस चिपकाया है. ये नोटिस पूजा की मां मनोरमा खेडकर के लिए है. जब कोई उनसे नोटिस लेने के लिए आगे नहीं आया,
तो पुणे पुलिस को आखिरकार उनके घर के बाहर नोटिस चिपकाना पड़ा. मनोरमा का बंदूक लाइसेंस क्यों रद्द नहीं किया जाना चाहिए? इसमें यही पूछा गया है.मनोरमा खेडकर को नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है. मनोरमा खेडकर के खिलाफ पुणे ग्रामीण पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. ये भी पढ़े :IAS Pooja Khedkar: ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के बाद मां मनोरमा विवादों में, पुणे में किसान को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का वीडियो वायरल
देखें वीडियो :
#WATCH | Pune Police pastes notice outside trainee IAS officer Pooja Khedkar's house in Maharashtra's Pune
A show cause notice issued by Pune Police Commissioner Amitesh Kumar to Pooja Khedkar's mother Manorama Khedkar has been pasted as no one turned up to receive the notice.… pic.twitter.com/K2ZvIoLCp6
— ANI (@ANI) July 14, 2024
मनोरमा के खिलाफ एक किसान ने धमकी देने का आरोप लगा है.इस बीच मनोरमा का हाथ में बंदूक लेकर धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही जब पुलिस उनके बाणेर के घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के साथ भी उंची आवाज में बातचीत की.
पूजा खेडकर एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी हैं. कुछ दिन पहले वह निजी कारों पर लाल और नीली बत्ती लगाने और फैंसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करने को लेकर चर्चा में आई थीं. अब उनका तबादला पुणे से वाशिम कर दिया गया है. इस बीच, पूजा खेडकर ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.