Pune Metro Swargate–Katraj Project: पुणे मेट्रो को मिलेगी नई रफ़्तार, निर्माण कार्य लिए स्वारगेट–कात्रज विस्तार परियोजना के लिए टेंडर जारी
(Photo Credits WC)

Pune Metro Swargate–Katraj Project:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद अब पुणे शहर भी तेज़ी से विकास की ओर बढ़ रहा है. बढ़ती जनसंख्या और ट्रैफिक की समस्याओं को देखते हुए शहर में मेट्रो सेवा का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (महामेट्रो) ने पुणे मेट्रो की पर्पल लाइन के स्वारगेट–कात्रज विस्तार के निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया है.

यह प्रोजेक्ट पूरी तरह अंडरग्राउंड

पुणे मेट्रो की पर्पल लाइन के स्वारगेट–कात्रज का यह प्रोजेक्ट पूरी तरह अंडरग्राउंड होगा, जिसकी कुल लंबाई 5.464 किलोमीटर होगी. दोनों स्टेशन के बीच  में तीन नए अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे. जिनके नाम है मार्केट यार्ड, पद्मावती और कात्रज. यह भी पढ़े: Pune Metro New Routes: केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे मेट्रो के लिए सुझाए नए रूट, ये इलाके हो सकते है कवर, जानें उनके नाम

महामेट्रो द्वारा जारी टेंडर के अनुसार, स्टेज-1 में इन तीन स्टेशनों के डिज़ाइन और निर्माण के साथ सुरंग निर्माण भी शामिल है. वहीं स्टेज-2 के अंतर्गत बिबवेवाड़ी और बालाजी नगर में अतिरिक्त भूमिगत स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. यह विस्तार पुणे मेट्रो को दक्षिणी उपनगरों तक पहूंचाने की दिशा में एक अहम कदम है, जहां फिलहाल रैपिड ट्रांजिट की सुविधा सीमित है.

टेंडर जमा करने की अंतिम तारीख 21 मई

टेंडर प्रक्रिया 9 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 21 मई 2025 है. इच्छुक ठेकेदारों के लिए 25 अप्रैल 2025 को प्री-बिड बैठक आयोजित की जाएगी। टेंडर आईडी P1A-UGC(R)/2025(ICB) है और ₹8.43 करोड़ का अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) निर्धारित किया गया है. सफल ठेकेदार को टेंडर स्वीकृति की तिथि से 42 महीनों के भीतर कार्य पूरा करना होगा.

वर्तमान में यह लाइन PCMC स्वारगेट तक शुरू हैं

वर्तमान में पुणे मेट्रो की पर्पल लाइन पीसीएमसी से स्वारगेट तक 16.59 किलोमीटर तक चालू है, जिसमें 13 स्टेशन हैं. इस लाइन को सितंबर 2024 में सिविल कोर्ट से स्वारगेट तक 3.3 किलोमीटर बढ़ाया गया था.