Pune Hinjewadi–Shivajinagar Metro Update: पुणे के हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर के बीच मेट्रो रूट में देरी की संभावना, PMRDA ने 2026 में शुरू होने के दिए संकेत दिए
Pune Hinjewadi–Shivajinagar Metro Update

Pune Hinjewadi–Shivajinagar Metro Update: पुणे में ट्रैफिक से परेशान लोगों को उम्मीद थी कि पुणे में हिंजवाड़ी से शिवाजीनगर के बीच इस साल मेट्रो दौड़ने लगेगी, जिससे उन्हें ट्रैफिक से निजात मिलेगी और उनका समय बच सकेगा. लेकिन हिंजवाड़ी से शिवाजीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन सितंबर 2025 तक शुरू नहीं हो सकेगी. पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PMRDA) ने संकेत दिया है कि यह परियोजना अब 2026 में शुरू हो सकती है.

पहले 2024 तक पूरा होना था काम


इस परियोजना को पहले 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था.  बाद में यह समयसीमा सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई. अब अधिकारियों का कहना है कि पूरा संचालन 2026  से पहले संभव नहीं है. यह भी पढ़े: Pune Metro New Routes: केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने पुणे मेट्रो के लिए सुझाए नए रूट, ये इलाके हो सकते है कवर, जानें उनके नाम

दोनों के बीच 23 स्टेशन


हिंजवाड़ी से शिवाजीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन लगभग 24 किलोमीटर लंबी होगी, जिसके बीच 23 स्टेशन होंगे. यह लाइन हिंजवाड़ी स्थित राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क को पुणे शहर से जोड़ने का कार्य करेगी. इस परियोजना का काम पुणे आईटी सिटी मेट्रो रेल लिमिटेड (PITCMRL) द्वारा किया जा रहा है.

करीब 85 फीसदी काम पूरा


PITCMRL के अधिकारियों के अनुसार, परियोजना का काम लगभग 85 फीसदी पूरा हो चुका है। ट्रेन सेवा को शुरू करने के लिए ट्रायल रन के लिए बुनियादी ढांचा दिसंबर के अंत तक तैयार हो जाएगा। ट्रायल और सुरक्षा जांच के बाद परिचालन शुरू किया जाएगा। हालांकि, पुणे में रहने वाले लोगों के लिए निराश करने वाली खबर यह है कि ट्रेन की शुरुआत में अभी कुछ और समय लगेगा, क्योंकि कुछ काम बाकी हैं.

 पुणे यूनिवर्सिटी जंक्श बचा हुआ है काम


PITCMRL के अधिकारियों के अनुसार पुणे यूनिवर्सिटी जंक्शन पर निर्माण कार्य अब भी अधूरा है, जहां एक डबल-डेकर फ्लाईओवर बन रहा है. समें ऊपर मेट्रो और नीचे वाहनों के लिए सड़क होगी। इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.

नागरिकों में नाराजगी


परियोजना में देरी को लेकर लोग नाराज हैं. सामाजिक कार्यकर्ता विवेक वेलणकर ने PITCMRL के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “हजारों आईटी प्रोफेशनल्स रोज़ हिंजवड़ी और शहर के बीच आवाजाही करते हैं। प्रशासनिक लापरवाही का खामियाज़ा आम जनता को नहीं भुगतना चाहिए.

 डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिए तेजी लाने के निर्देश


परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हाल के दिनों में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने साइट का दौरा किया था.अपने दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने खासकर शिवाजीनगर से औंध तक गणेशखिंड रोड पर काम तेज़ करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मेट्रो की सेवा जल्द से जल्द शुरू की जा सके.