Amit Shah on Sharad-Uddhav: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. रविवार को पुणे में भाजपा के महाराष्ट्र अधिवेशन में विपक्ष के नेताओं पर एक के बाद एक जमकर हमला बोला है. गृह मंत्री शाह अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए औरंगजेब फैन क्लब का नेता तो शरद पवार को भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सरगना बताया है.
पुणे में आयोजित बीजेपी के महाराष्ट्र अधिवेशन में बोलते हुए वहीं आगे अमित शाह ने कहा कि 60 साल बाद पीएम मोदी ने देश में सत्ता बनाने की हैट्रिक बनाई है. 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिलेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनेगी और वो भी प्रचंड बहुमत वाली. यह भी पढ़े: Home Minister Amit Shah: औरंगजेब फैन क्लब आघाडी के लोग है और इस फैन क्लब के नेता उद्धव ठाकरे है, अमित शाह ने पुणे में ठाकरे पर साधा निशाना-Video
अमति शाह ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला:
#WATCH | Pune: Union HM Amit Shah says, "...This Aurangzeb Fan Club cannot ensure the security of the country. Who is this Aurangzeb Fan Club? It is (Maha Vikas) Aghadi and Uddhav Thackeray is the leader of the Aurangzeb Fan Club. Uddhav Thackeray who calls himself Balasaheb's… pic.twitter.com/llpjSWuPqX
— ANI (@ANI) July 21, 2024
अमति शाह का शरद पवार पर बड़ा हमला:
वहीं शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों से परेशान नहीं होना चाहिए. महाराष्ट्र में भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 23 सीट जीती थी, जो 2024 के चुनाव में घटकर नौ रह गई।
उन्होंने कहा कि सरकार के अच्छे कामों और कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाकर राज्य विधानसभा चुनाव में नई ऊर्जा का संचरण हो सक
हालांकि अमित शाह के इस बयान पर अभी तक उद्धव ठाकरे और की पार्टी या उनकी तरफ स कोई बयान नहीं आया है