रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में हुए आतंकवादी हमले को लेकर शुक्रवार को कहा कि हम इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भेजे गए संदेश में कि हमारी तरफ से सबसे अधिक संवेदना स्वीकार करें. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि इस हमले के लिए जिम्मेदार मुजरिमों और प्रायोजकों को निस्संदेह कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
Russian President Vladimir Putin to President of India Ram Nath Kovind & PM Narendra Modi on #PulwamaAttack: Please accept the most sincere condolences. We strongly condemn this brutal crime. The perpetrators & sponsors of this attack, undoubtedly, should be duly punished. pic.twitter.com/nhHEwC9k51
— ANI (@ANI) February 15, 2019
गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की दुनिया के कई देशों ने कड़ी निंदा की है. अमेरिका ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए सभी देशों से आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह और समर्थन नहीं देने की अपील की. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वह किसी भी रूप में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार के साथ काम करने को प्रतिबद्ध है. शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने कहा, 'भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की अमेरिका कड़े शब्दों में निंदा करता है.' यह भी पढ़ें- पुलवामा हमला: राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- बकवास कर रहा पाकिस्तान, आतंकी वहां खुलेआम रैलियां कर भारत को धमका रहे
वहीं, इजरायल ने भारत में राजदूत रॉन माल्का ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, दुख की इस घड़ी में हम अपने भारतीय दोस्तों के साथ खड़े हैं. सीआरपीएफ जवानों के परिजनों, भारत के लोगों और भारत सरकार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. बता दें कि अमेरिका, रूस, इजरायल के अलावा कई अन्य देशों ने भी जवानों की शहादत पर दुख जताया है.