Puducherry: स्कूटी पर लदे पटाखों में लगी आग, पिता-पुत्र की मौत- तीन अन्य घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पुडुचेरी: गुरुवार को देशभर में दिवाली का त्योहर बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस त्योहार के बीच पुडुचेरी (Puducherry) में एक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. यहां स्कूटी पर रखे पटाखों में विस्फोट होने के कारण पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. पुडुचेरी-विल्लुपुरम सीमा के पास की है. घटना में पिता और उनके सात साल के बेटे की मौत हो गई. Delhi Pollution: पटाखों-आतिशबाजियों ने बिगाड़ी दिल्ली की हवा, एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर.

पिता-पुत्र गुरुवार को स्कूटी से विल्लुपुरम जिले के कोट्टाकुप्पम ईस्ट कोस्ट रोड पर कूनीमेदु गांव की यात्रा कर रहे थे. तभी अचनाक यह हादसा हो गया. पिता-पुत्र पटाखों के बंडल के साथ दोपहिया वाहन (स्कूटी) पर सवार थे. अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया और आग की लपटें निकल गईं. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस घटना में तीन अन्य भी घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए पुडुचेरी के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ले जाया गया.

घटना में एक लॉरी और दो अन्य दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के तुरंत बाद विल्लुपुरम जिले के डीआईजी पांडियन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.