यात्रीगण ध्यान दें! आज रात को नहीं होगा टिकट बुक, बंद रहेंगी रेलवे की यह सभी सेवाएं
भारतीय रेलवे ( Photo Credit: PTI )

नई दिल्ली: अगर आप ट्रेन से कही जाने की प्लानिग कर रहे है और रात के वक्त ऑनलाइन टिकिट बुक करने की सोची है तो जरा ठहर जाईए. क्योकि उत्तर रेलवे 29 और 30 जुलाई की रात को आरक्षण प्रणाली से जुड़ी सभी सेवाएं बंद करनेवाला है. इसलिए आज रात ना तो कोई टिकट ऑनलाइन बुक होगा और ना ही कैंसल होगा. इसलिए अगर हो सके तो टिकट का रिजर्वेशन या कैंसलेशन अभी कर लें.

रेलवे के मुताबिक 29 और 30 जुलाई के बीच की रात उत्तर रेलवे की पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम की सभी सेवायें तीन घंटे के लिए निलंबित रहेगी. रिजर्वेशन गतिविधिया, 139 पर पूछताछ और इंटरनेट बुकिंग आदि सभी सेवायें रात पौने बारह बजे से तड़के पौने तीन बजे तक बंद रहेगी. रेलवे के मुताबिक यात्री आरक्षण प्रणाली में सुधार के लिए सर्विसेज को अस्थायी रूप से निलंबित किया जाएगा.

बता दें की ऐसा पहली बार नहीं है जब रेलवें अपनी पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को इतने समय के लिए रोक रहा है. इससे पहले 2 मई की रात से 3 मई की सुबह 5 बजे तक भी रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग साइट आईआरसीटीसी सहित सभी ऑनलाइन सर्विसेज बंद की गई थी. इसदौरान रेलवे अपने पीआरएस एडवांस करने के लिए नए फीचर्स को अपडेट कर रहा था.

आईआरसीटीसी (रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड) रेल टिकट बुकिंग की देश की सबसे बड़ा प्लेटफार्म है. आईआरसीटीसी द्वारा रोजाना 1,30,000 टिकटों का लेनदेन किया जाता है. इसका गठन रेल मंत्रालय द्वारा अपनी समस्त खानपान एंव पर्यटन गतिविधियों को नए निगम को सौंपने से मूल उद्देशय से किया गया था.