
Mumbai IIT Pregnancy Science Seminar: मुंबई के आईआईटी के सेंटर ऑफ़ संस्कृत लर्निंग के माध्यम से ' टॉक ऑन प्रेग्नेंसी प्रेग्नेंसी साइंस ' सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इस सेमिनार के लिए कई लोगों ने विरोध दर्शाया है. तो वही कुछ लोगों ने इसके लिए आश्चर्य व्यक्त किया है.'गर्भ विज्ञान' के इस विषय पर कुछ छात्रों ने विरोध जताया है. तो वही मुंबई आईआईटी में भ्रूणविज्ञान पर चर्चा के सेमिनार से कुछ लोग हैरान हैं.मुंबई आईआईटी में सेंटर ऑफ संस्कृत लर्निंग के माध्यम से 'भ्रूण विज्ञान पर चर्चा' सेमिनार का आयोजन किया गया है.
इस सेमिनार में मुख्य रूप से इस बात पर चर्चा होगी कि अच्छे और उचित गर्भाधान का विज्ञान कैसे काम करता है.यह सेमिनार 18 तारीख की शाम 5 से 7 बजे तक मुंबई आईआईटी के कैंपस में आयोजित किया गया है और इस सेमिनार को संस्कृति आर्य गुरुकुलम के आचार्य मेहुल शास्त्री संबोधित करेंगे. आईआईटी मुंबई में कार्यक्रम के बारे में सभी छात्रों को ईमेल से सूचना दे दी गई है.ये भी पढ़े:IITB Placement: आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई के बाद भी नहीं मिली नौकरी! 2024 में 36 फीसदी छात्रों को अब तक नहीं मिले ऑफर
आईआईटी में भ्रूणविज्ञान सेमिनार में किन विषयों पर होगी चर्चा
1. बच्चे के आंतरिक एवं बाह्य गुणों को प्रभावित करने वाले कारक
2. हमारे पूर्वजों का बच्चे के गुणों पर कैसे प्रभाव पड़ता है
3. गर्भावस्था के दौरान मातृ एवं भ्रूण स्वास्थ्य
4. गर्भावस्था से पहले मन और शरीर की तैयारी
5. गर्भावस्था के दौरान लापरवाही के परिणाम
6. गर्भसंस्कार के कुछ नियम
ईमेल में दी गई जानकारी
ईमेल में कहा गया है कि इस सेमिनार में इन सभी विषयों पर चर्चा होगी.मुंबई आईआईटी के कुछ छात्रों ने भ्रूण विज्ञान पर इस सेमिनार का विरोध किया है और छात्रों का कहना है कि इस विषय को सूडो साइंस यानी वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार के बिना विज्ञान के रूप में प्रस्तुत किया गया है और मुंबई आईआईटी में एक तरह से इसका समर्थन किया जा रहा है.
मुंबई आईआईटी का बयान
मुंबई आईआईटी ने बताया कि यह सेमिनार आयुर्वेद के विशेषज्ञों द्वारा आयोजित किया जानेवाला है.भ्रूणविज्ञान के बारे में उचित जानकारी दी जाएगी.सेमिनार में भारतीय ज्ञान विज्ञान का विश्लेषण और चर्चा होनी चाहिए और यही सेमिनार में होने वाली है. इस सेमिनार में शोधकर्ताओं, बच्चों के माता-पिता, वयस्कों और शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है.