लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- अमेठी में चुनाव जीतने के लिए पैसे और साड़ियां बांटी जा रही हैं
प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी(BJP) पर अमेठी में लोगों को पैसे बांटने का रविवार को आरोप लगाया. प्रियंका ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "भाजपा के लोग अमेठी में चुनाव जीतने के लिए जनता को पैसे, साड़ियां और जूते बांट रहे हैं। यह चुनाव जीतने का बेहद गलत तरीका है। जब मैं 12 साल की थी तब से यहां आ रही हूं। अमेठी व रायबरेली के लोगों में बहुत आत्मसम्मान है। यहां की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगा है."

प्रियंका गांधी ने कहा, "हम शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। राष्ट्रवाद देश की जनता की दिक्कतों को खत्म करने के लिए होता है, लेकिन भाजपा के लोग जनता की नहीं सुनते हैं। जब भी जनता कोई मुद्दा उठाती है तो भाजपा सरकार लोगों का दमन करती है." यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से प्रियंका गांधी नहीं अजय राय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, पीएम मोदी से होगा मुकाबला

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने के बाद से लगातार पूरे क्षेत्र में दौरा करके कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रही हैं.