AIADMK मंत्री बालाजी ने प्रधानमंत्री को बताया पिता, कहा- मोदी हमारे ही नहीं बल्कि पूरे भारत के डैडी
पीएम नरेंद्र मोदी व के टी राजेन्द्र बालाजी (Photo Credtis ANI)

चेन्नई: लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव को लेकर तमिलनाडु में एआईएडीएमके (AIADMK ) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच गठबंधन हुआ है. दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन के बाद एआईएडीएमके मंत्री के टी राजेन्द्र बालाजी (KT Rajendra Balaji) का पीएम मोदी के तारीफ में एक बयान दिया है. उन्होंने जयललिता को अम्मा और पीएम मोदी को अपना पिता कहा है. यहीं तक नहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी हमारे ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के 'डैडी' हैं.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हाल ही में गठबंधन हुआ है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया ने दोनों पार्टियों के बीच हुए गठबंधन के बारे में बालाजी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 2014 आम चुनाव के दौरान अम्मा (जयललिता) का फैसला अलग था. अब पीएम मोदी ही एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं के पिता हैं. जयललिता के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ही एआईएडीएमके को रास्ता दिखाया है. जिनके दिखाए हुए रस्ते और पार्टी चल रही है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2019: दक्षिण भारत में बीजेपी को मिला एक और साथी, AIADMK के साथ गठबंधन में शामिल हुई DMDK

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर दोनों पार्टियों के बीच पिछले महीने गठबंधन हुआ. गठबंधन के मुताबिक राज्य की 39 सीटों में से एआईएडीएमके 34 सीट पर तो वहीं बीजेपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही बीजेपी 21 क्षेत्रों में विधानसभा उप चुनाव में एआईएडीएमके उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.