देहरादून: देशभर में आज धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. पीएम मोदी यह दिवाली भारत-चीन सीमा पर जवानों के साथ मनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंच गए हैं. पीएम सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, अब वे यहां से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे. केदारनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पीएम स्थलीय पुनर्निर्माण कार्यों का मुआयना करेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ में दर्शन के बाद हर्षिल में सेना के जवानों के साथ दीवाली मना सकते हैं. पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि वह इस बार भी सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शासन व प्रशासन कई दिनों से तैयारी कर रहा है. पीएम की सुविधा केदारनाथ में वीआइपी हैलीपैड से लेकर मंदिर तक मार्ग से निरंतर बर्फ हटा दी गई.
Uttarakhand: Prime Minister Narendra Modi arrives in Dehradun; he will celebrate the festival of #Diwali in Kedarnath pic.twitter.com/rAhdGJg1Dd
— ANI (@ANI) November 7, 2018
बता दें कि आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत के उत्तराखंड के दो दिनी दौरे के तहत मंगलवार को भारत-चीन सीमा क्षेत्र नेलांग का दौरा किया. उन्होंने हर्षिल का दौरा भी किया. वहीं मंगलवार देर शाम आइटीबीपी के डायरेक्टर जनरल आरके पंचनंदा भी हर्षिल पहुंच गए. सेनाध्यक्ष व आइटीबीपी मुखिया के दौरे के चलते भी प्रधानमंत्री के हर्षिल दौरे को बल मिल रहा है.