WB: प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल के कार्यक्रमों में होंगे शामिल
PM Narendra Modi (Photo Credit : ANI)

नई दिल्ली, 30 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी मां हीराबेन मोदी के निधन के मद्देनजर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में निर्धारित कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. इस बात की घोषणा उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की.

संयुक्त राष्ट्र मेहता अस्पताल में अपनी मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री सुबह-सुबह अहमदाबाद पहुंचे, जहां वह बुधवार से भर्ती थीं.वह शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाने वाले थे. इन कार्यक्रमों में कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की शुरूआत और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक शामिल है. यह भी पढ़ें : PM Modi Mother Heeraben Passes Away: पीएम मोदी की मां के निधन पर सीएम योगी, अखिलेश व मायावती ने भी जताया दुख

मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया था, "पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच होना हमेशा विशेष होता है. कल, 30 दिसंबर राज्य के विकास पथ के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. 7,800 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का या तो उद्घाटन किया जाएगा या उनकी आधारशिला रखी जाएगी."