नई दिल्ली, 26 मार्च : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को सीने में तकलीफ के बाद शुक्रवार सुबह नई दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. 75 वर्षीय राष्ट्रपति ने सुबह सीने में दर्द की शिकायत की और इसके बाद उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल ने कहा नियमित जांच कराने के बाद राष्ट्रपति को निगरानी में रखा गया है. अब उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "उनकी नियमित जांच चल रही है और वो निगरानी में हैं. उनकी हालत स्थिर है." यह भी पढ़ें : Noida: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले
सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति तब तक अस्पताल में रहेंगे, जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती. अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर सभी चीजों का ध्यान रख रहे हैं.
President Ram Nath Kovind visited Army Hospital (R&R) following chest discomfort this morning. He is undergoing routine check-up and is under observation. His condition is stable: Army Hospital (R&R)
(file photo) pic.twitter.com/A5hfrA3HXW
— ANI (@ANI) March 26, 2021