नई दिल्ली: कर्नाटक विधान सभा चुनाव (Karnataka Legislative Assembly Elections) के लिए जारी चुनाव प्रचार (Election Campaign) जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहित भाजपा (BJP) के तमाम दिग्गज नेता लगातार कर्नाटक का दौरा कर रहे हैं और भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार चुनाव प्रचार, रैली और रोड शो कर रहे हैं. कर्नाटक में 10 मई को विधान सभा चुनाव होना है और नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी. लेकिन इससे पहले ही अपने राजनीतिक स्टाइल के मुताबिक भाजपा आलाकमान ने राजस्थान विधान सभा चुनाव (Rajasthan Legislative Assembly Elections) को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है.
राजस्थान में इस वर्ष के अंत तक विधान सभा चुनाव होना है. लेकिन भाजपा आलाकमान ने राज्य में चुनावी माहौल बनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं 10 मई को राजस्थान के दौरे पर जा सकते हैं. आपको बता दें कि, 10 मई वही तारीख है जिस दिन कर्नाटक की जनता अपनी नई सरकार चुनने के लिए मतदान कर रही होगी. Kerala: कोका-कोला से लड़ने वाले प्रदर्शनकारी अब विजयन सरकार के खिलाफ उठा रहे हथियार
राजस्थान भाजपा के एक बड़े नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सिरोही के आबू रोड में कार्यक्रम में शामिल होंगे, एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही राजस्थान के विकास से जुड़ी केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इसी महीने राजस्थान के दौरे पर जाएंगे। नड्डा के कोटा में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
भाजपा अपने संस्थापक सदस्य और राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं देश के उपराष्ट्रपति रह चुके भैरो सिंह शेखावत के जन्म शताब्दी समारोह को भी राज्य में बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि भैरो सिंह शेखावत की पुण्यतिथि 15 मई से लेकर उनकी जन्मतिथि 23 अक्टूबर के दौरान राज्य के सभी दो सौ विधान सभा क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्थान भाजपा के पुराने दिग्गज नेताओं से लेकर वर्तमान में पंचायत,स्थानीय निकाय, नगर निकाय, विधान सभा और संसद तक के निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल होंगे.
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस जन्म शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, हालांकि उनके कार्यक्रम की तारीख पर अभी अंतिम मुहर लगनी बाकी है. जाहिर है कि, भाजपा आलाकमान एक के बाद एक अपने बड़े नेताओं के बैक टू बैक राजस्थान का दौरा करवा कर प्रदेश में अपने कैडर और नेताओं को इलेक्शन मोड में लाना चाहती है तो साथ ही भाजपा के पक्ष में एक सकारात्मक राजनीतिक माहौल खड़ा करना भी उनका मकसद है.