Weather Forecast: गुजरात में समय से पहले गर्मी का कहर! कई जिलों में 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान, लू का अलर्ट जारी
Photo- X/@Indiametdept

Gujrat Weather Update: मार्च की शुरुआत के साथ ही गुजरात में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. आमतौर पर मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में गर्मी बढ़ती है, लेकिन इस बार गर्मी ने दो हफ्ते पहले ही दस्तक दे दी है. शनिवार को अहमदाबाद का तापमान 38.2°C तक पहुंच गया, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. वहीं, राजकोट में 39.3°C और सुरेंद्रनगर में 39°C दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग (IMD) ने सौराष्ट्र-कच्छ और उत्तर गुजरात के कई हिस्सों के लिए पांच दिन का येलो अलर्ट जारी किया है.

इस दौरान हीटवेव का असर दिखेगा और तटीय क्षेत्रों में गर्मी और उमस से लोग परेशान रहेंगे. अहमदाबाद में भी अगले कुछ दिनों में तापमान 39°C तक पहुंचने की संभावना है, जिससे लू का खतरा बढ़ सकता है.

ये भी पढें: Weather Forecast: उत्तर भारत में फिर बदलेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

कहां-कहां पड़ेगी लू?

  • 9-10 मार्च: राजकोट और कच्छ में गर्मी का प्रकोप रहेगा.
  • 11-12 मार्च: राजकोट, अमरेली, भावनगर, कच्छ और बनासकांठा में लू चलेगी.
  • 13 मार्च: बनासकांठा, राजकोट और कच्छ में भीषण गर्मी रहेगी.
  • 8 से 12 मार्च: दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय इलाकों में उमस बढ़ेगी.

गर्मी बढ़ने की वजह क्या है?

IMD गुजरात के निदेशक अशोक कुमार दास के अनुसार, हवा के रुख में बदलाव की वजह से इतनी जल्दी गर्मी आ रही है. उन्होंने कहा, "गुजरात में इतनी जल्दी लू पड़ना असामान्य है, लेकिन यह दुर्लभ भी नहीं है." IMD की भविष्यवाणी है कि मार्च से मई तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा.

तापमान की उतार-चढ़ाव से लोग एलर्जी, वायरल संक्रमण और अन्य बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. गर्मी का यह प्रकोप अभी और बढ़ सकता है, ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और लू से बचने के उपाय अपनाने चाहिए.