Insects Found in Samosas: लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़! पफ समोसे में निकले कीड़े, प्रेग्नेंट महिला की खाने के बाद बिगड़ी तबियत, धुले का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@lokmat)

धुले, महाराष्ट्र: खाने पीने की वस्तुओं में कॉकरोच और कीड़े मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ऐसा ही एक वीडियो धुले शहर से सामने आया है. जहांपर एक गर्भवती महिला ने मंगवाएं पफ समोसे में से कीड़े निकले. इसको खाने के बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां और दस्त होने लगा. महिला की बिगड़ती तबियत देखते हुए परिजनों ने तुरंत महिला को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. बताया जा रहा है की जब महिला के पति ने समोसे को तोड़कर चेक किया तो समोसा बासी, चिपचिपा और खराब था और उसमें कीड़े लगे हुए थे. इस घटना के बाद दुकानदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Pune Shocker: छात्रों को बांटे जाने वाले दूध के पैकेट में मिला कीड़ा, जांच में जुटा खाद्य विभाग- VIDEO

पफ समोसे से निकले कीड़े

क्या है पूरा मामला?

धुले के शेलारवाडी इलाके में रहने वाले किरण संजय पाटिल की पत्नी सुनयना पाटिल ने जयहिंद कॉलेज के पास स्थित 'बेकर बास्केट' नामक दुकान से पफ समोसा खरीदा था. घर आने के बाद उन्होंने समोसा खाया, लेकिन थोड़ी ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.उन्हें उल्टियां और दस्त होने लगे, जिससे परिजनों में घबराहट फैल गई.महिला की स्थिति बिगड़ती देख उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सुनयना पाटिल करीब सात महीने की गर्भवती हैं, ऐसे में यह मामला और भी गंभीर हो गया. उनके पति किरण पाटिल ने जब समोसे की जांच की तो समोसा बासी, चिपचिपा और सड़ा हुआ मिला, साथ ही उसमें कई कीड़े रेंगते हुए दिखाई दिए.

दुकानदार ने दिया टालमटोल जवाब

जब किरण पाटिल यह समोसा लेकर दुकानदार पराग पाटिल के पास शिकायत लेकर पहुंचे, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उलझाने वाले जवाब देकर बात को टालने लगे. इससे नाराज़ होकर किरण पाटिल ने अन्न एवं औषधि प्रशासन विभाग में इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

प्रशासन की भूमिका पर सवाल

धुले में हाल ही में एक अन्य घटना में भी समोसे में कॉकरोच दिखाई देने की घटना सामने आई थी. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अन्न एवं औषधि विभाग ऐसे दुकानदारों पर कोई निगरानी रख रहा है? नागरिकों ने मांग की है कि गंदे और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.