नई दिल्ली, 25 अगस्त. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan Contempt Case) के कोर्ट की अवमानना मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रशांत भूषण अवमानना मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भूषण को माफी मांगने के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया था.
ज्ञात हो कि इससे पहले प्रशांत भूषण के कोर्ट की अवमानना मामले में अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए कहा था कि उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया जाना चाहिए. हालांकि इसके जवाब में सर्वोच्य न्यायालय ने कहा था कि प्रशांत भूषण ने अपने कमेंट्स में जो जवाब दिया है वह अधिक अपमानजनक है. यह भी पढ़ें-Prashant Bhushan Contempt Case: प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- ट्वीट आवेश में नहीं किये, मैंने अपने वास्तविक विचार व्यक्त किये
ANI का ट्वीट-
Supreme Court reserves its judgement in the 2020 suo motu criminal contempt case against lawyer Prashant Bhushan. https://t.co/dI3qiHJ6Od
— ANI (@ANI) August 25, 2020
उल्लेखनीय है कि प्रशांत भूषण ने पिछली सुनवाई के दौरान साल 2009 में दिए अपने बयान पर खेद जरूर प्रकट किया था लेकिन बिना शर्त माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था. भूषण ने वर्ष 2009 में दिए एक इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट के 8 पूर्व चीफ जस्टिस को भ्रष्ट करार दिया था.