Pranab Mukherjee Health Update: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ( Former President Pranab Mukherjee) की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल (Army Hospital Research and Referral) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत जस की तस बनी हुई है और वे गहरे कोमा में हैं. आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वे गहरे कोमा में हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं.
ज्ञात हो कि बीते 10 अगस्त को 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी को मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके ब्रेन की इमरजेंसी सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद से उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इसके साथ ही उनका कोविड-19 टेस्ट (COVID-19 Test) भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
देखें ट्वीट-
There is no change in the condition of former President Pranab Mukherjee this morning. He remains in deep coma and on ventilator support. His vital parameters are stable: Army Hospital (Research and Referral), Delhi Cantonment pic.twitter.com/zLaiOdpEHP
— ANI (@ANI) August 23, 2020
प्रणब मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार उनकी श्वास नली में संक्रमण का इलाज किया जा रहा है और अब भी उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनके महत्वपूर्ण और क्लीनिकल पैरामीटर्स स्थिर हैं, वे अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. विशेषज्ञों की टीम उनकी सेहत की स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. यह भी पढ़ें: Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में हल्के सुधार के संकेत, विशेषज्ञों की एक टीम रखी है नजर
गौरतलब है कि बीते 10 अगस्त को उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि एक अलग प्रोसीजर के लिए वे अस्पताल आए हैं और उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके साथ ही उन्होंने यह अपील भी की थी कि पिछले हफ्ते जो भी उनके संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट करें या अपना कोविड-19 टेस्ट कराएं. प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे.