Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में हल्के सुधार के संकेत, विशेषज्ञों की एक टीम रखी है नजर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Photo Credits: Twitter @IndiaFoundation)

नई दिल्ली, 20 अगस्त. देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) के सेहत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रहीं है. बताना चाहते है कि पूर्व राष्ट्रपति की सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है. कोरोना (COVID-19) से संक्रमित पाए जाने के बाद से ही उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वे कई दिनों से वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि प्रणव मुखर्जी राजधानी दिल्ली कैंट के आर्मी अस्पताल में एडमिट हैं और उनका वहां इलाज चल रहा है. इसी बीच आर्मी अस्पताल ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के श्वसन मापदंडों(पैरामीटर) में थोड़ा सुधार हुआ है, हालांकि वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनके प्रमुख और क्लीनिकल ​​पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं और विशेषज्ञों की एक टीम बारीकी से निगरानी कर रही है. यह भी पढ़ें-Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत बोले-मेरे पिता की हालत अब स्थिर, सेहत में दिख रहा सुधार

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि प्रणब मुखर्जी (84) ने 10 अगस्त को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे कोरोना से संक्रमित हैं. वे अस्पताल में किसी अन्य चीज के इलाज के लिए आए थे. इस दौरान उनका कोरोना का टेस्ट किया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने आगे कहा था कि पिछले एक सप्ताह के भीतर जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट करें या फिर कोविड-19 का टेस्ट कराएं.