नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंग्रेजों के समय से चली आ रही सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम (Post Mortem) नहीं करने की व्यवस्था को एक बड़ा फैसला लेते हुए खत्म कर दिया है. अब तक अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं किया जाता था. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के इस फैसले के बाद देशभर के पर्याप्त बुनियादी ढांचे वाले अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम किया जा सकेगा. इससे जहां अस्पताल के कामों में तेजी आएगी. वहीं मृतक का ऑर्गन यदि कोई परिजन किसी को डोनेट करना चाहता है तो वह डोनेट कर सकता है.
इस प्रथा को खत्म किये जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, 'अंग्रेजों के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा Post-mortem. पीएम नरेंद्र मोदीजी के गुड गवर्नेंस के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को पोस्टमॉर्टम करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम कर पाएंगे.' यह भी पढ़े: UP के आजमगढ़ में बड़ी लापरवाही, मुर्दाघर में चूहों और चींटियों ने कुतर दिया लावारिस महिला का शव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का ट्वीट:
अंग्रेजो के समय की व्यवस्था खत्म!
24 घंटे हो पाएगा Post-mortem
PM @NarendraModi जी के 'Good Governance' के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को Post-mortem करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी Post-mortem कर पाएँगे।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) November 15, 2021
सरकार की तरफ से इस व्यवस्था को ख़त्म करने के बाद यह भी कहा गया है कि किसी भी संदेह को दूर करने और कानूनी मकसद के लिए रात में सभी पोस्टमॉर्टम के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. वहीं सरकार के इस फैसले को लेकर सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों, राज्य सरकारों को प्रोटोकॉल में बदलाव के बारे में अधिसूचित कर दिया गया है.