Delhi Air Pollution: दिल्ली में दिवाली के दौरान हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. रात को पटाखों के उपयोग के चलते प्रदूषण का स्तर और बढ़ने का अनुमान है. 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 328 तक पहुंच गया है, जो एक दिन पहले 307 था. राजधानी में प्रदूषण से बचाव के लिए पिछले चार वर्षों से पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है. राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. आनंद विहार में AQI 393, पंजाबी बाग में 380, जबकि द्वारका में 357 तक दर्ज किया गया है.
इन क्षेत्रों में हवा में प्रदूषक कण जैसे PM2.5 और PM10 खतरनाक मात्रा में मौजूद हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. दिल्ली से सटे क्षेत्रों जैसे नोएडा और गाजियाबाद में स्थिति थोड़ी बेहतर रही, जहां हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में थी.
दिल्ली में दिवाली के दौरान खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण
#WATCH | Delhi skyline on #Diwali shows the city illuminated in colourful lights. pic.twitter.com/BRvtW3wsRz
— ANI (@ANI) October 31, 2024
दिल्ली का हाल बेहाल
Delhi Ka Haal Behal #delhi_air_polluion #DelhiAirport #pollution pic.twitter.com/9CMDpWv38F
— 𝐆𝐀𝐆𝐀𝐍 𝐑𝐀𝐉𝐀𝐊 (@iamgaganrajak) October 31, 2024
द्वारका में AQI का स्तर खतरनाक
Hazardous AQI levels in Dwarka, Delhi.#airpollution #aqi #aqidelhi #Delhi #DelhiNCR #DelhiNews #dwarka #pollution #air #airquality pic.twitter.com/5bqxJ8j5oi
— AQI (@AQI_India) October 31, 2024
धुएं में लिपटी दिल्ली की हवा
"धुएं में लिपटी दिल्ली की हवा,
किसने सोचा था ऐसा मंजर होगा;
चिराग बुझेंगे दिवाली के बाद,
अब हर सांस पर पहरा होगा।" #Delhipollution#ZehriliDelhi#AbJiyengeKaise pic.twitter.com/TTGh6FW3OW
— Satya Tiwari (@SatyatTiwari) October 31, 2024
दिल्ली सरकार ने इस साल भी प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 377 टीमों का गठन किया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आरडब्ल्यूए, बाजार संघों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लोगों को पटाखों के उपयोग से होने वाले हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. पुलिस टीमों को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें.