नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पारा लगातार गिर रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता काफी खराब है. दिल्ली में शुक्रवार का ओवर ऑल AQI 352 दर्ज किया गया. सफर-इंडिया के मुताबिक यह 'बहुत खराब' की श्रेणी में आता है. दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं लेकिन प्रदूषण की स्थिति लगभग जस की तस बनी हुई है. Weather: भयानक ठंड के लिए रहें तैयार, उत्तर और मध्य भारत में तेजी से लुढ़केगा पारा.
इस बीच दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव के मद्देनजर रविवार को गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रक के शहर में प्रवेश पर प्रतिंबध को विस्तार दिया जबकि उसके कर्मचारियों को 26 नवंबर तक वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) जारी रखने का आदेश दिया.
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों के मुताबिक, अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
पर्यावरण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ''बेहद खराब वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए और वाहनों से होने वाले व्यापक प्रदूषण, खासकर जब वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है, के मद्देनजर यह महसूस किया जाता है कि दिल्ली में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध को और बढ़ाने की आवश्यकता है.''
इसमें कहा गया, '' दिल्ली में आवश्यक सामग्री लाने वाले ट्रक के अलावा अन्य ट्रक के प्रवेश को 26 नवंबर तक रोका जाए.'' आदेश के मुताबिक, '' केवल आवश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कार्यालय को छोड़कर, दिल्ली सरकार/स्वायत्त संस्थान/निगमों के कार्यालय 26 नवंबर तक बंद रहेंगे. हालांकि, सभी अधिकारी/कर्मचारी घर से काम करना जारी रखेंगे.''