Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (30 सितंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके बयान की कड़ी आलोचना की. शाह ने कहा कि खड़गे ने अपने निजी स्वास्थ्य के मुद्दों में बेवजह पीएम मोदी को घसीटा है. ऐसे बयानों से कांग्रेस पार्टी की प्रधानमंत्री के प्रति नफरत और डर साफ दिखाई देती है. अमित शाह की यह प्रतिक्रिया खड़गे के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. वह तब तक जिंदा रहेंगे जब तक कि पीएम मोदी को सत्ता से बाहर नहीं कर देते.
अमित शाह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, 'कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने नेताओं और पार्टी को पीछे छोड़ते हुए बहुत ही अभद्र बयान दिया है. इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी से कितनी डरती है और उनसे कितनी नफरत करती है.'
पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित बयान के लिए शाह ने की खड़गे की आलोचना
On Congress national president Mallikarjun Kharge's statement, Union Home Minister Amit Shah tweets, "Yesterday, the Congress President Mallikarjun Kharge Ji has outperformed himself, his leaders and his party in being absolutely distasteful and disgraceful in his speech. In a… https://t.co/s7JihVuQZw pic.twitter.com/6Ht917GVzo
— ANI (@ANI) September 30, 2024
शाह ने आगे कहा कि हम सभी प्रार्थना करते हैं कि खड़गे साहब लंबे समय तक स्वस्थ रहें. भगवान उन्हें लंबी उम्र दें और वे 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना पूरा होते देखें. खड़गे के इस बयान को लेकर बीजेपी दूसरे नेताओं ने भी कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि यह बयान पीएम मोदी के प्रति कांग्रेस की नफरत और हताशा को दर्शाता है, जो राजनीतिक मर्यादा से परे है.
सियासी गहमागहमी के बीच बीते रविवार को पीएम मोदी ने भी खड़गे को फोन कर उनका हालचाल जाना. पीएम मोदी ने खड़गे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. यह घटना ऐसे समय हुई है जब जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं.