मध्य प्रदेश के BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का विवादित बयान, कहा- ममता  बनर्जी अब हिंदुओं की नहीं,  अतिवादी मुस्लिमों की दीदी हैं
ममता बनर्जी व रामेश्वर शर्मा (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा भरी सभा में चंडी पाठ करने के बाद सियासत गरमा गई है. विपक्ष का कहना है कि हार के डर से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चंडी पाठ कर रही है. ममता बनर्जी के इस नए रूप को लेकर ही मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने हमला किया है. शर्मा ने कहा, ममता बनर्जी ने चौराहों पर नमाज की अनुमति दी और दुर्गा पंडालों को हटा दिया. बांग्लादेश के कट्टरपंथी मुसलमानों के लिए 'धर्म' की अनदेखी की. 'चंडी पाठ' के लिए बहुत देर हो चुकी है. आप हिंदुओं की दीदी नहीं रहीं, अब आप अतिवादी मुसलमानों की दीदी हैं.

रामेश्वर शर्मा से पहले कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा, कहा “ममता बनर्जी पहली बार यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वह ब्राह्मण हैं, पहले वह कहती थी- 'मैं हिजाब पहनती हूं, प्रार्थना करती हूं और मुसलमानों की रक्षा करती हूं. लेकिन बीजेपी के आने से वह डर गई है. ऐसे में वे यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि वह बीजेपी से कम 'हिंदुत्ववादी' नहीं हैं. यह भी पढ़े: West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में रैली के दौरान किया चंडी पाठ- देखें वीडियो

बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी पर्चा दाखिल करने के लिए मंगलवार को नंदीग्राम पहुंची. पर्चा दाखिल करने से एक दिन पहले उन्होंने मंदिर में पूजा के साथ ही मजार पर भी गई. वहीं एक रैली के दौरान उन्होंने चंडी का पाठ करते हुए कहा कि वे एक मैं भी हिंदू हूं और इसलिए मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो. ममता ने आगे जोर देकर कहा कि मैं सुबह चंडी पाठ करती हूं तभी घर से निकलती हूं. मैं चंडी पाठ सुना रही हूं, उन्होंने कहा कि जो भी हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं वो गौर से सुन लें.