नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा भरी सभा में चंडी पाठ करने के बाद सियासत गरमा गई है. विपक्ष का कहना है कि हार के डर से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चंडी पाठ कर रही है. ममता बनर्जी के इस नए रूप को लेकर ही मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने हमला किया है. शर्मा ने कहा, ममता बनर्जी ने चौराहों पर नमाज की अनुमति दी और दुर्गा पंडालों को हटा दिया. बांग्लादेश के कट्टरपंथी मुसलमानों के लिए 'धर्म' की अनदेखी की. 'चंडी पाठ' के लिए बहुत देर हो चुकी है. आप हिंदुओं की दीदी नहीं रहीं, अब आप अतिवादी मुसलमानों की दीदी हैं.
रामेश्वर शर्मा से पहले कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा, कहा “ममता बनर्जी पहली बार यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वह ब्राह्मण हैं, पहले वह कहती थी- 'मैं हिजाब पहनती हूं, प्रार्थना करती हूं और मुसलमानों की रक्षा करती हूं. लेकिन बीजेपी के आने से वह डर गई है. ऐसे में वे यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि वह बीजेपी से कम 'हिंदुत्ववादी' नहीं हैं. यह भी पढ़े: West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में रैली के दौरान किया चंडी पाठ- देखें वीडियो
You (Mamata Banerjee) allowed Namaz at intersections & got Durga pandals removed, overlooked 'Dharma' for radical Muslims from Bangladesh. It's too late for 'Chandi Path'. You're no more Didi of Hindus, you're Didi of extremist Muslims: Madhya Pradesh BJP MLA Rameshwar Sharma pic.twitter.com/B3EiMufF1M
— ANI (@ANI) March 10, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी पर्चा दाखिल करने के लिए मंगलवार को नंदीग्राम पहुंची. पर्चा दाखिल करने से एक दिन पहले उन्होंने मंदिर में पूजा के साथ ही मजार पर भी गई. वहीं एक रैली के दौरान उन्होंने चंडी का पाठ करते हुए कहा कि वे एक मैं भी हिंदू हूं और इसलिए मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो. ममता ने आगे जोर देकर कहा कि मैं सुबह चंडी पाठ करती हूं तभी घर से निकलती हूं. मैं चंडी पाठ सुना रही हूं, उन्होंने कहा कि जो भी हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं वो गौर से सुन लें.