Uttar Pradesh: अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का पलटवार, बोले- पुलिस थानों को पार्टी ऑफिस बनाने वालों को नहीं बोलना चाहिए
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने सीएम योगी पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले 4 वर्षों में किया गया काम 2003-2017 के बीच बीएसपी या एसपी द्वारा किए गए काम से अधिक है. सरकार ने माफियाओं से 67,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को छुड़ाया है. जिन लोगों ने पुलिस थानों को पार्टी कार्यालय में बदल दिया, उन्हें बोलना नहीं चाहिए.

अखिलेश यादव ने कहा, जिस समय पेट्रोल-डीजल महंगा हो जाता है, उसी समय महंगाई बढ़ जाती है. महंगाई बढ़ाकर इन्होंने पूरे मध्यम वर्ग,गरीब, किसान,नौजवान सबके ऊपर भार डाला है. BJP ने इतनी महंगाई कर दी कि गरीब ये सोच रहा है कि हम बचाएं क्या..खाएं क्या? और वो तर्क दे रहे हैं कि इससे देश बनेगा. उत्तर प्रदेश में 1 मार्च से महिला सशक्तीकरण के लिये फिर से शुरू होगा मिशन शक्ति.

अखिलेश यादव पर निशाना:

अखिलेश यादव ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश में नई सरकार की जरूरत है क्योंकि पुरानी सरकार ने जनता को निराश किया है. किसान अपनी बात उनके पास लेकर आए होंगे तो उन्होंने किसानों का अपमान कर दिया. इतना अपमान का सामना कभी जनता ने नहीं किया होगा जितना बीजेपी की सरकार में हो रहा है.

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान, बेरोजगार, युवाओं सहित हर वर्ग का अपमान कर रही है. इस सरकार में खेती बर्बाद हो गई है. किसान के सामने संकट पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने कहा कि किसानों को एमएसपी देंगे, आय दोगुनी कर देंगे. जब किसानों को देने का मौका आया तो ऐसा कानून दे दिया, जिससे खेती और किसान संकट में है. लेकिन उसकी सुनी नहीं जा रही है.