प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री? सियासी अटकलों का बाजार गर्म
प्रशांत किशोर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. चर्चा है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करने के मूड में हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ मुलाकातों के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस (Congress) में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है. इस बारे में न कांग्रेस ने कुछ कहा है न ही प्रशांत किशोर के तरफ से कोई बयान आया है. Pegasus Spyware Row: मोदी सरकार पर राहुल गांधी का वार, कहा- पेगासस राष्ट्रवाद और देशद्रोह से जुड़ा मामला.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बैठक कर प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने के लिए पार्टी नेताओं से राय मांगी है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक हफ्ते पहले राहुल गांधी की अध्यक्षता में एक बैठक की थी जिसमें चर्चा की गई थी कि क्या चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पार्टी की योजना में फिट हो सकते हैं.

बैठक 22 जुलाई को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. इसमें कमलनाथ, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अजय माकन, आनंद शर्मा, हरीश रावत, अंबिका सोनी और केसी वेणुगोपाल जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे.

प्रशांत कुमार को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी अगले कुछ दिनों में पार्टी में प्रशांत किशोर की जगह को लेकर अंतिम निर्णय ले सकते हैं. कहा जा रहा है कि अगर सहमती बनती है तो कांग्रेस प्रशांत किशोर (Prashant Kumar) को पार्टी में कोई अहम पद दे सकती है. कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस के कई नेता प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल करने के पक्ष में हैं.

अगर प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो यह कांग्रेस के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित होगा. प्रशांत किशोर अपनी बेहतरीन रणनीति के लिए जाने जाते हैं.